scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमराजनीतिराजनीति के इच्छुक युवाओं को BJP कार्यकारी अध्यक्ष की सलाह: शॉर्टकट से बचें, राजनीति 100 मीटर की दौड़ नहीं

राजनीति के इच्छुक युवाओं को BJP कार्यकारी अध्यक्ष की सलाह: शॉर्टकट से बचें, राजनीति 100 मीटर की दौड़ नहीं

नबीन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवाओं की ताकत पर पूरा भरोसा था और उनका मानना था कि जब भी देश को आगे बढ़ना होगा, नेतृत्व युवा ही देंगे.

Text Size:

गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने युवाओं से राजनीति में शॉर्टकट अपनाने से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीति 100 मीटर की दौड़ नहीं, बल्कि एक लंबी मैराथन है, जिसमें रफ्तार नहीं बल्कि सहनशक्ति की परीक्षा होती है.

सोमवार को गुरुग्राम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, हाल ही में नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति में आगे आने को कहा, लेकिन शॉर्टकट न अपनाने की सलाह दी.

नबीन ने कहा, “हम मानते हैं कि अगर आज का युवा राजनीति में आना चाहता है, तो उसे शॉर्टकट से बचना चाहिए. शॉर्टकट हमेशा परेशानी का कारण बनते हैं. राजनीति 100 मीटर की दौड़ नहीं है, राजनीति एक लंबी मैराथन है. इसमें आपकी गति नहीं, बल्कि आपकी सहनशक्ति परखी जाती है. आइए, धैर्य और सहनशक्ति के साथ आगे बढ़ें.”

45 साल की उम्र में बिहार के मंत्री नितिन नबीन को 14 दिसंबर को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिससे वे इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे युवा नेता बन गए.

नबीन ने कहा कि 2024 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया था, क्योंकि उनका मानना है कि 2047 तक विकसित भारत का सपना युवाओं के जरिए ही साकार हो सकता है.

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवाओं की शक्ति पर अपार विश्वास था. उनका मानना था कि जब भी यह देश आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा, नेतृत्व युवा ही देंगे.

उन्होंने कहा, “आज हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें याद दिलाया है कि अगर 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाना है, तो युवाओं को आगे आकर राजनीति से जुड़ना होगा.”

उन्होंने कहा कि आज देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है.

ऐसे वक्त में युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और स्टार्टअप इंडिया तथा स्किल इंडिया जैसी योजनाएं उनके लिए आगे का रास्ता तय कर रही हैं.

‘स्टार्टअप्स की भरमार’

उन्होंने कहा, “एक समय था जब देश में स्टार्टअप्स की संख्या सैकड़ों में गिनी जाती थी. आज देश में 1.5 लाख स्टार्टअप्स हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व का ही नतीजा है कि युवा स्टार्टअप्स पर ध्यान दे रहे हैं. नौकरी मांगने वाले युवा अब नौकरी देने वाले बन रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में निवेश करने से पहले लोग कई बार सोचते थे, लेकिन आज निवेशक भारत में निवेश के लिए दौड़े चले आ रहे हैं.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एक्स/@NitinNabin
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एक्स/@NitinNabin

उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत के लोग दूसरे देशों में बने मोबाइल फोन पर निर्भर थे, लेकिन आज मोबाइल निर्माण में भारत दुनिया में मजबूत स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत को तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि देश की संस्कृति और स्वाभिमान की भी रक्षा कर रहे हैं.

नबीन ने सोमवार को स्वाभिमान पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के सोमनाथ मंदिर दौरे का जिक्र किया, जो मंदिर पर आक्रमण के 1,000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में था.

नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत है, जो लोगों का स्वाभिमान लौटाने में विश्वास करता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना नबीन ने कहा कि कुछ लोग विदेश जाकर “हमारे संविधान का अपमान करते हैं.”

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2011 में राष्ट्रीय एकता यात्रा निकाली थी और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की घोषणा की थी, लेकिन तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका जताते हुए इसकी अनुमति नहीं दी थी.

लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के शासन में लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाता है और कश्मीर शांत है.

स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए नबीन ने कहा, “आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, लेकिन हम केवल हर साल उनकी जयंती नहीं मनाते, बल्कि उनकी प्रेरणा से काम भी करते हैं. बीजेपी युवा मोर्चा न केवल हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाता है, बल्कि साल भर उनकी प्रेरणा से काम करता है.”

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी तरीके से 1.80 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कई मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments