scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलएनआरएआई प्रमुख कलिकेश ने कलंकित कोच अंकुश भारद्वाज पर सवालों का जवाब नहीं दिया

एनआरएआई प्रमुख कलिकेश ने कलंकित कोच अंकुश भारद्वाज पर सवालों का जवाब नहीं दिया

Text Size:

नोएडा, 12 जनवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजी कोच अंकुश भारद्वाज पर लगे कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि वह कभी और इसका जवाब देंगे ।

एक नाबालिग निशानेबाज द्वारा पिछले महीने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाये जाने के बाद एनआरएआई ने भारद्वाज को निलंबित कर दिया ।

सिंह देव ने यहां भारतीय निशानेबाजी लीग के पहले सत्र के प्रचार के लिये आयोजित एक कार्यक्रम में पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ मैं इस सवाल का जवाब किसी और दिन दूंगा ।’’

उन्होंने भारतीय निशानेबाजी लीग के बारे में कहा कि इससे खेल का घरेलू ढांचा मजबूत होगा और उदीयमान खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments