scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलअपने बल्ले से जवाब देते हैं कोहली : श्रेयस अय्यर

अपने बल्ले से जवाब देते हैं कोहली : श्रेयस अय्यर

Text Size:

वडोदरा, 12 जनवरी (भाषा) भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि यह चैम्पियन क्रिकेटर बरसों से अपने बल्ले से जवाब दे रहा है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच में खेली गई शानदार पारी शामिल है।

कोहली ने 91 गेंद में 93 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की ।

इस पारी के दौरान कोहली सबसे तेजी से 28000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद उनके सर्वाधिक रन हो गए हैं ।

अय्यर ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘उनकी पारी के बारे में जितना भी बोलें, कम होगा । हम इतने सालों से देख रहे हैं और वह लगातार कर रहे हैं । जिस तरह से वह स्ट्राइक रोटेट करते हैं और गेंदबाजों की धुनाई करते हैं, वह अपने बल्ले से ही जवाब देते हैं ।’’

चोट के बाद वापसी कर रहे अय्यर ने कहा ,‘‘ श्रृंखला की शुरूआत जीत के साथ करके अच्छा लगा । टीम में काफी समय बाद लौटा हूं और बहुत अच्छा लग रहा है । सभी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना शानदार अनुभव है । मुझे इसकी कमी खल रही थी और वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments