भुवनेश्वर, 12 जनवरी (भाषा) ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने सोमवार को उस स्थान का दौरा किया जहां एक छोटे विमान को आपात स्थिति में उतारने के दौरान दुर्घटना हुई थी।
उन्होंने राउरकेला अस्पताल में घायल यात्रियों व पायलटों से भी मुलाकात की।
दस जनवरी को सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के पास इंडिया वन कंपनी के नौ सीट वाले विमान की आपात लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में दो पायलट समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए थे।
जेना ने राउरकेला से लौटने के बाद कहा, “मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर मैंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घायल पायलटों व यात्रियों से मुलाकात की। यह एक ऐसा दुर्लभ विमान हादसा है, जिसमें किसी की जान नहीं गई।”
दुर्घटना में विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 11 केवी की बिजली लाइन भी टूट गई।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले दोनों पायलटों की बदौलत बड़ा हादसा टल गया।
मंत्री ने उन स्थानीय निवासियों की भी सराहना की, जिन्होंने तुरंत विमान से छह घायलों को बाहर निकालकर उनकी मदद की।
उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं कि राज्य सरकार पर भगवान की कृपा रही, जिसकी वजह से इस विमान हादसे में किसी की जान नहीं गई।”
छह घायलों में से दो यात्री अपनी इच्छा से मुंबई चले गए, जबकि दो पायलटों समेत चार अन्य राउरकेला शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि सभी यात्री और पायलट की हालत स्थिर है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
