scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमरिपोर्टमध्य प्रदेश में कटनी में बनेगा आधुनिक हाई स्कूल भवन, विद्यार्थियों को समय पर सुविधाएं

मध्य प्रदेश में कटनी में बनेगा आधुनिक हाई स्कूल भवन, विद्यार्थियों को समय पर सुविधाएं

प्रदेश सरकार अप्रैल में विद्यार्थियों को साइकिल, पाठ्यपुस्तकें और छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में विद्यार्थियों को साइकिल, पाठ्यपुस्तकें और छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाएगा.

शनिवार को कटनी के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, कुठला में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्कूल भवन की सौगात के उपलक्ष्य में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भवन में डिजिटल बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं होंगी.

प्रभारी मंत्री ने नागरिकों से संवाद करते हुए बिजली और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली और समस्या आने पर प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया. विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि भवन जी प्लस वन मॉडल पर बनेगा और दिव्यांगजन के लिए रैम्प सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

share & View comments