scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलजेएसडब्ल्यू सूरमा ने शूटआउट में हैदराबाद तूफान्स को हराया

जेएसडब्ल्यू सूरमा ने शूटआउट में हैदराबाद तूफान्स को हराया

Text Size:

चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब ने शुक्रवार को यहां खेले गए पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मुकाबले में हैदराबाद तूफान्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में शूटआउट में 3-1 से जीत दर्ज की।

 नियमित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

 कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नियमित समय में जेएसडब्ल्यू सूरमा की ओर से 20वें मिनट में गोल किया, जबकि हैदराबाद तूफान्स के लिए अमनदीप लकड़ा ने 46वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

शूटआउट में सूरमा ने 3-1 से बाजी मारी जिसमें हरमनप्रीत सिंह और निकोलस कीनन ने अपने-अपने प्रयासों पर गोल किए।

निकोलस डेला टोरे के प्रयास के दौरान स्टिक से गलत तरीके से रोकने (स्टिक-चेक) के कारण तूफान्स के गोलकीपर बिक्रमजीत ने पेनल्टी स्ट्रोक दे दिया।

हरमनप्रीत सिंह ने इस पेनल्टी स्ट्रोक को सफलतापूर्वक गोल में बदलकर जेएसडब्ल्यू सूरमा के लिए जीत के साथ बोनस अंक भी सुनिश्चित कर दिया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments