अहमदाबाद, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को यहां हुई अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को दी जाने वाली वार्षिक अनुदान राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का निर्णय लिया।
इसके साथ ही राज्य ओलंपिक संघों को दी जाने वाली वार्षिक सहायता राशि भी पहले के सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
एजीएम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘राष्ट्रीय खेल महासंघों को मिलने वाला वार्षिक अनुदान पहले के 10 लाख रुपये से दोगुना कर दिया गया है। राज्य इकाइयों को मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है।’’
इस एजीएम में खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों और आईओए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा करना और भारत में ओलंपिक आंदोलन के भविष्य की दिशा तय करना था।
आईओए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बैठक के दौरान हाल के महीनों में आईओए द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की गई। एथलीट आयोग को और अधिक सशक्त बनाकर खिलाड़ियों की भागीदारी को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि नीतियों के निर्माण और निर्णय प्रक्रिया में खिलाड़ियों की आवाज केंद्रीय भूमिका निभाती रहे।’’
इस बयान के मुताबिक, ‘‘ बैठक में पारदर्शिता, अनुपालन और नैतिक मानकों को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप मजबूत करने के लिए शुरू किए गए महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधारों पर भी ध्यान दिया।’’
आईओए की यह एजीएम लगभग तीन वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई। इससे पहले पिछली एजीएम मार्च 2023 में हुई थी।
आईओए के अनुसार, बैठक में खिलाड़ियों के कल्याण से जुड़ी पहलों के साथ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए शैक्षणिक कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया।
बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय खेल महासंघों और खेल प्रशासकों के लिए क्षमता निर्माण के प्रयासों पर चर्चा की गई, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता बढ़ाने की पहलों पर भी विचार किया गया, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव, सहयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने का अवसर मिल सके।’’
सदस्यों ने आईओए के पूरे तंत्र में दक्षता, जवाबदेही और संवाद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डिजिटल और संचालन संबंधी आधुनिकीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का भी संज्ञान लिया।”
एजीएम की शुरुआत में सदस्यों ने आईओए के दो पूर्व अध्यक्षों और आईओए परिवार के अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सदस्यों ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और भारतीय खेलों में उनके अमूल्य योगदान को याद करने के साथ उनके परिवारों व प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
आईओए के अध्यक्ष रहे सुरेश कलमाड़ी (1996 से 2011) का मंगलवार को निधन हो गया, जबकि कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में सेवाएं देने वाले वी.के. मल्होत्रा का पिछले वर्ष सितंबर में देहांत हो गया था।
एजीएम को संबोधित करते हुए आईओए अध्यक्ष पी. टी. उषा ने कहा, ‘‘यह एजीएम सुधार, पारदर्शिता और सबसे बढ़कर हमारे खिलाड़ियों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले कुछ समय में हमने आईओए के आधुनिकीकरण और हर पहल के केंद्र में खिलाड़ी कल्याण को रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। हम भारत के लिए एक मजबूत, नैतिक और वैश्विक स्तर पर मान्यताप्राप्त ओलंपिक आंदोलन के निर्माण पर केंद्रित है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम उन सभी महान व्यक्तियों की विरासत को सम्मान देते हैं जिन्होंने हमसे पहले भारतीय खेलों का मार्गदर्शन किया। साथ ही, हम महासंघों, खिलाड़ियों और प्रशासकों के रूप में मिलकर काम करने का संकल्प दोहराते हैं, ताकि भारतीय खेल ईमानदारी, समावेशिता और उत्कृष्टता के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहे।”
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
