हजारीबाग/कोडरमा, नौ जनवरी (भाषा) झारखंड के हजारीबाग और कोडरमा जिलों में अलग-अलग घटनाओं में घरों में सो रहे चार लोगों की कोयले की अंगीठी से निकली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कोडरमा जिले के पुरानानगर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारीबाग के बानादग इलाके में एक अन्य दंपति की जान चली गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी चारों लोगों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से उनकी मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के सटीक कारण की पुष्टि हो सकेगी।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
