scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशनकल करते हुए पाये जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे बात करें : आनंदीबेन पटेल

नकल करते हुए पाये जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे बात करें : आनंदीबेन पटेल

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

लखनऊ, नौ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि नकल में संलिप्त पाए जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे बातचीत की जानी चाहिए।

एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित एक बैठक में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (लखनऊ) द्वारा ‘डिजिटल एग्जामिनेशन इकोसिस्टम’ के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इस मौके पर आनंदीबेन पटेल ने कहा, “नकल में संलिप्त पाए जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे संवाद किया जाना चाहिए तथा यह समझने का प्रयास किया जाना चाहिए कि किन परिस्थितियों में विद्यार्थी इस प्रकार के कृत्य के लिए विवश हुए। संवाद बच्चों को सही दिशा देने का प्रभावी माध्यम है।”

उन्होंने गुजरात में मंत्री और मुख्यमंत्री रहने के दौरान के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात कुछ छात्र असफलता के कारण आत्महत्या जैसे विचारों से ग्रस्त हो गए थे।

आनंदीबेन पटेल के अनुसार ऐसी स्थिति में उन्होंने स्वयं विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संवाद कर उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाईं, जिनमें कई स्थानों पर कुछ भी लिखा नहीं था। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय जाकर शिक्षकों से चर्चा करने तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की सलाह दी।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान जहां गलती हो, वहीं स्पष्ट रूप से अंकन किया जाना चाहिए, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराने वाले विद्याथी अपनी कमियों को समझ सकें।

उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों की शैक्षणिक स्थिति के प्रति संवेदनशील बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पर विशेष जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनकी जांच अत्यंत सावधानीपूर्वक की जानी चाहिए तथा गलत मूल्यांकन पाए जाने पर आर्थिक दंड का प्रावधान होना चाहिए।

प्रस्तुतिकरण के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विश्वविद्यालय के कमांड सेंटर से सीधी निगरानी की जाती है।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments