नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से ग्लोबल आईटी हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बेहतर होते इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश अनुकूल वातावरण के चलते प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है. वर्ष 2017 के बाद इस क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बन गया है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र और लखनऊ आईटी सेवाओं, मोबाइल निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं. वर्ष 2017 में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 3,862 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 44,744 करोड़ रुपये हो गया. आईटी आधारित सेवाओं का निर्यात भी 82,055 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
इस विकास से प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. नीतिगत सुधारों, सिंगल विंडो सिस्टम, बेहतर कानून व्यवस्था और मजबूत लॉजिस्टिक्स ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बना दिया है.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
