आइजोल, आठ जनवरी (भाषा) मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा की यहां बृहस्पतिवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गिरने के बाद मौत हो गई ।
आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया । मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिये खेला और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिये भी खेले ।
मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा ,‘ उनके परिवार के साथ हजारी संवेदनायें । भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति दे ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
