पटना, आठ जनवरी (भाषा) पटना दीवानी अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद बृहस्पतिवार को अदालत परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
पटना (मध्य)की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तलाशी अभियान आम लोगों को किसी तरह की असुविधा पहुंचाए बिना पूरा किया गया। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया मेल में दी गई धमकी झूठी प्रतीत होती है।”
एसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पटना दीवानी अदालत के एक वरिष्ठ न्यायाधीश को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें अदालत परिसर के भीतर विस्फोटक लगाए जाने का दावा किया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ता तथा खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।
दीक्षा ने बताया कि अदालत परिसर के भीतर स्थित सभी कार्यालयों की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर परिसर में आगंतुकों की तलाशी ली जा रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटना दीवानी अदालत की सुरक्षा का ऑडिट कराने का फैसला लिया गया है।
भाषा कैलाश मनीषा धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
