हिसार: हरियाणा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य में रैलियां कर रहे हैं. शुक्रवार को हुई एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘पहले ही हार’ मान ली है .
मोदी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए एक कथित वीडियो का भी हवाला दिया, जिसमें संसद परिसर में तीन कांग्रेसी नेता चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भूपिंदर सिंह हुड्डा, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद शामिल थे. इनपर आरोप लगा था कि ये लोग हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं है इसपर बात कर रहे थे.
मोदी ने कहा, ‘क्या आपने वायरल हुआ एक वीडियो देखा है जिसमें कांग्रेस के एक नेता संसद परिसर में हरियाणा के एक नेता को आंखे दिखा रहे थे. मैं हैरान रह गया कि हरियाणा के नेता हाथ जोड़े खड़े थे. क्या आपने वीडियो देखा है? क्या आप हरियाणा का अपमान सहन करेंगे.’
मोदी ने कहा, ‘वीडियो में उनकी बातचीत में यह स्पष्ट था कि वे कह रहे हैं कि बहुत हुआ तो वे 10-15 सीटें जीत लेंगे. ये उनके शब्द हैं और चुनाव के पहले कहा गया है. जिसने पहले ही हार मान ली है और मैदान छोड़ दिया है, वो हरियाणा के लिए कुछ नहीं कर सकते.’
मोदी ने दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उसकी राजनीति और नीतियों को खारिज कर दिया है.
बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)