अयोध्या (उप्र), सात जनवरी (भाषा) दूरदर्शन पर प्रसारित हुए धारावाहिक ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने बुधवार को यहां राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये और भव्य मंदिर बनने के बाद अयोध्या में आए बदलाव की सराहना की।
खान अपने अयोध्या दौरे के दौरान काफी उत्साहित दिखे और मंदिर के बाहर भक्तों से बातचीत की। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। कुछ भक्त उनके पैर छूते भी दिखे।
खान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राम मंदिर सभी को साथ लेकर चलने का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, ”भव्य राम मंदिर बनने से अयोध्या बदल रही है। भगवान राम सभी के हैं, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों। मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”
खान ने कहा कि मंदिर पूरी तरह बनने के बाद अब अयोध्या मुकम्मल लगती है।
उन्होंने अयोध्या को एक बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिशों की भी तारीफ की।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
