scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशनागरस्वरम वाद्य कलकार थिरुविझा जयशंकर को केरल का प्रतिष्ठित ‘हरिवरासनम पुरस्कार’

नागरस्वरम वाद्य कलकार थिरुविझा जयशंकर को केरल का प्रतिष्ठित ‘हरिवरासनम पुरस्कार’

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) नागस्वरम वाद्य के प्रसिद्ध कलाकार थिरुविझा जयशंकर को इस वर्ष के लिए केरल सरकार के प्रतिष्ठित ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह जानकारी राज्य के देवस्वओम मंत्री वी. एन. वासवन ने बुधवार को यहां दी।

वासवन ने बताया कि हर साल शबरिमला में मकरविलक्कु से पहले घोषित किया जाने वाला यह सम्मान 90-वर्षीय कलाकार को 14 जनवरी को त्योहार के दिन सन्निधानम (मंदिर परिसर) में प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्कार वर्ष 2012 से प्रतिष्ठित संगीतकारों और मंदिर कला रूपों में निपुण कलाकारों को दिया जा रहा है, जिसके तहत एक लाख रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि अलप्पुझा जिले के चेरथला के पास स्थित तिरुविझा गांव से ताल्लुक रखने वाले जयशंकर को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई सम्मान प्रदान किए जा चुके हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि इससे पहले यह पुरस्कार पाने वालों में के. जे. येसुदास, एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम, एम. जी. श्रीकुमार, गंगई अमरन, के. एस. चित्रा और पी. सुशीला जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

भाषा

सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments