scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमदरसन को इलेक्ट्रॉनिक घटकों के विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत मिली प्रोत्साहन राशि

मदरसन को इलेक्ट्रॉनिक घटकों के विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत मिली प्रोत्साहन राशि

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी मदरसन इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत प्रोत्साहन राशि मिली है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि नवीनतम स्वीकृतियों के तहत, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए आवरणों के उत्पादन हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषित इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के लाभार्थियों में मदरसन इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया गया है।

इसमें कहा गया कि ये प्रोत्साहन छह वर्ष के लिए हैं। वित्त वर्ष 2025-26 से वित्त वर्ष 2030-31 की निवेश अवधि के दौरान अनुमानित संचयी निवेश 1,900 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स घटक चिनिर्माण योजना में मदरसन का शामिल होना उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उच्च मूल्य वाले क्षेत्रों में परिचालन बढ़ाने की उसकी मजबूत क्षमताओं एवं तत्परता को दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments