scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशपलक्कड़ में सड़क किनारे पड़ी वस्तु में धमाके से किशोर गंभीर रूप से घायल

पलक्कड़ में सड़क किनारे पड़ी वस्तु में धमाके से किशोर गंभीर रूप से घायल

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), पांच जनवरी (भाषा) केरल के पलक्कड़ जिले में सड़क के किनारे पड़ी एक वस्तु में धमाका होने से 11 वर्षीय लड़के के पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओट्टापलम पुलिस के अनुसार, घायल लड़के की पहचान वीट्टमपारा निवासी श्रीहरशन के रूप में हुई है, जिसे रविवार को तुरंत पेरिनतलमण्णा के एक अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में टखने का मांस फट जाने से उसके पैर में गंभीर चोट आई है।

उसने बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब श्रीहरशन अपनी मां के साथ गांव के रास्ते से गुजर रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “अचानक उसका पैर उस वस्तु से टकराया और उसमें विस्फोट हो गया।”

प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि वह वस्तु देसी विस्फोटक हो सकती है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर जंगली जानवरों, खासकर जंगली सूअरों को डराने के लिए किया जाता है।

अधिकारी ने बताया, “चूंकि इस इलाके में जंगली सूअर काफी हैं, इसलिए वहां इस तरह के विस्फोटक रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी पुष्टि केवल वैज्ञानिक जांच के बाद ही हो सकेगी। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घायल लड़का फिलहाल पेरिनतलमण्णा के सहकारी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments