राजौरी/जम्मू, पांच जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में प्रामाणिक सूचना के प्रसार को मजबूती मिलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, ‘रेडियो संगम’ नामक यह स्टेशन भारतीय सेना द्वारा नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से केरी गांव में स्थापित किया गया है, जो एलओसी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने बताया कि यह एलओसी पर स्थापित पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन है, जिसका उद्देश्य सीमा पार से किए जाने वाले दुष्प्रचार और गलत सूचना का मुकाबला करना, साथ ही प्रामाणिक सूचनाओं के प्रसार और स्थानीय मुद्दों को उठाने के लिए एक विश्वसनीय मंच उपलब्ध कराना है।
अधिकारियों ने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर होने के कारण इस स्टेशन का प्रसारण एलओसी के उस पार के इलाकों में भी सुना जा सकता है।
इस रेडियो स्टेशन का उद्घाटन राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने नागरिक समाज के सदस्यों, नागरिक प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि यह स्टेशन सामाजिक जागरुकता और जनभागीदारी को बढ़ावा देगा, स्थानीय आवाज़ों को मजबूती देगा और प्रशासन तथा सीमावर्ती निवासियों के बीच संपर्क को सुदृढ़ करेगा, साथ ही एलओसी के उस पार से होने वाले दुष्प्रचार का भी मुकाबला करेगा।
भाषा मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
