केपटाउन, चार जनवरी (भाषा) पार्ल रॉयल्स ने रविवार को यहां एमआई केप टाउन को सात विकेट से शिकस्त दी जिससे गत चैंपियन का एसए20 के चौथे सत्र में खराब प्रदर्शन जारी रहा।
पिछले चार मैच हारने वाली एमआई को इस मैच में जीत की जरूरत थी, लेकिन टीम 88 रन पर ऑल आउट हो गई।
पार्ल रॉयल्स ने 13 ओवर में लक्ष्य हासिल करके तालिका में अपना तीसरा स्थान पक्का कर लिया। अब उसके चार मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के लिए मददगार न्यूलैंड्स की पिच पर 19 साल के तेज गेंदबाज नकोबानी मोकोएना (10 रन देकर दो विकेट) और अनुभवी ओटनील बार्टमैन (आठ रन देकर दो विकेट) ने स्थानीय टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया।
स्पिनर सिकंदर रजा ने 13 रन देकर चार विकेट लिए जिससे रॉयल्स ने एमआई की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन (17) और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (18) ने पारी को कुछ स्थिरता देने की कोशिश की।
लेकिन उनकी तीसरे विकेट की 24 रन की साझेदारी बहुत धीमी थी। जब पूरन बार्टमैन की गेंद पर आउट हुए तो एमआई की पारी बुरी तरह से बिखर गई और अगले छह विकेट महज 33 रन पर गिर गए।
रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई, अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में ही लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को आउट कर दिया। लेकिन युवा बल्लेबाज़ आसा ट्राइब (34) और अनुभवी रुबिन हरमन (18) ने समझदारी भरी पारियां खेलीं और दूसरे विकेट के लिए 54 रन की अच्छी साझेदारी करके रॉयल्स को जीत की राह पर बनाए रखा।
बोल्ट के अलावा कागिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश और अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान ने पूरे प्रयास किए लेकिन स्कोर इतना कम था कि बचाव करना मुश्किल था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
