scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौता: गोयल इस सप्ताह ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौता: गोयल इस सप्ताह ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अपने यूरोपीय संघ के समकक्ष के साथ बातचीत के लिए इस सप्ताह ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है।

अधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय दौरे (आठ और नौ जनवरी) के दौरान गोयल यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि मंत्री कल रात रवाना होंगे।

दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर बातचीत करने के लिए मंत्री सात जनवरी को सबसे पहले लिकटेंस्टीन का दौरा करेंगे।

लिकटेंस्टीन यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) का सदस्य है। भारत और ईएफटीए ने एक अक्टूबर, 2025 को एक मुक्त व्यापार समझौता लागू किया।

ईएफटीए के अन्य सदस्य आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments