scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगततरुण गर्ग ने हुंदै मोटर इंडिया के एमडी एवं सीईओ पद का कार्यभार संभाला

तरुण गर्ग ने हुंदै मोटर इंडिया के एमडी एवं सीईओ पद का कार्यभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) तरुण गर्ग ने हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया।

दक्षिण कोरियाई मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर कंपनी की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की स्थापना के 29 साल बाद, यह पहली बार है जब कोई भारतीय नागरिक इसका नेतृत्व कर रहा है।

तरुण गर्ग, उनसू किम का स्थान लेंगे जो दक्षिण कोरिया की हुंदै मोटर कंपनी (एचएमसी) में रणनीतिक भूमिका में लौट रहे हैं।

अपनी नई भूमिका पर गर्ग ने कहा, ‘‘ मेरा लक्ष्य मजबूत नींव पर आगे बढ़ते हुए एचएमएल को सतत वृद्धि, प्रौद्योगिकी नेतृत्व और ग्राहक संतुष्टि की ओर अग्रसर करना है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments