scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में निजी बैंकों में रोजगार घटा, सरकारी बैंकों में मामूली बढ़ोतरी

बीते वित्त वर्ष में निजी बैंकों में रोजगार घटा, सरकारी बैंकों में मामूली बढ़ोतरी

Text Size:

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) वित्त वर्ष 2024-25 में निजी क्षेत्र के बैंकों में कुल कर्मचारियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर समान अवधि में सरकारी बैंकों में यह आंकड़ा मामूली रूप से बढ़ा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर बैंकिंग प्रणाली में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि मुख्य रूप से लघु वित्त बैंकों द्वारा की गई भर्तियों के कारण हुई।

समीक्षाधीन अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 7,57,641 हो गई, जो इससे एक साल पहले 7,56,015 थी। वहीं, निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2023-24 के 8,45,407 से घटकर वित्त वर्ष 2024-25 में 8,38,150 रह गई।

आरबीआई ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 18.08 लाख हो गई, जो एक साल पहले 17.87 लाख थी। इसमें लघु वित्त बैंकों में करीब 16,000 कर्मचारियों की बढ़ोतरी का अहम योगदान रहा और इनके कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.77 लाख हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,226 हो गई, जो इससे एक साल पहले 2,32,296 थी। आईसीआईसीआई बैंक में कर्मचारियों की संख्या 1,41,009 से घटकर 1,30,957 रह गई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments