scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगत5जी स्पीड, उपलब्धता, उपभोक्ता उपयोग में जियो सबसे आगे: ओपनसिग्नल

5जी स्पीड, उपलब्धता, उपभोक्ता उपयोग में जियो सबसे आगे: ओपनसिग्नल

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) ब्रॉडबैंड नेटवर्क शोध फर्म ओपनसिग्नल ने सोमवार को कहा कि 5जी स्पीड, सिग्नल की उपलब्धता और उपभोक्ताओं द्वारा इसके उपयोग के मामले में जियो 5जी खंड में सबसे आगे है।

यह रिपोर्ट एक सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच जमा किए गए आंकड़ों पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि 4जी से 5जी पर जाने से डाउनलोड स्पीड में कई गुना बढ़ोतरी होती है और उपयोगकर्ताओं को ज्यादा स्थिर तथा पर्याप्त रूप से अच्छा अनुभव मिलता है।

रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन अवधि के दौरान जियो नेटवर्क पर 5जी डाउनलोड स्पीड 199.7 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही, जो 4जी डाउनलोड स्पीड से 11 गुना अधिक है।

भारती एयरटेल नेटवर्क पर 5जी स्पीड 187.2 एमबीपीएस रही, जो 4जी से सात गुना ज्यादा है, जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) के 5जी नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 138.1 एमबीपीएस दर्ज की गई, जो 4जी से छह गुना तेज है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ”सभी परिचालकों में 5जी उपयोगकर्ताओं को 4जी की तुलना में कम रुकावटों और कम प्रदर्शन अस्थिरता का सामना करना पड़ता है। इससे साफ होता है कि 5जी का फायदा सिर्फ अधिकतम स्पीड में नहीं, बल्कि रोजमर्रा के उपयोग के लिए अधिक भरोसेमंद अनुभव देने में भी है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments