scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशबीजेपी 20 जनवरी तक नितिन नबीन को बना सकती है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी 20 जनवरी तक नितिन नबीन को बना सकती है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद देशभर से बीजेपी के राज्य अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 से 20 जनवरी के बीच पूरी होने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनवरी के तीसरे सप्ताह तक अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी तक नितिन नवीन के नाम की औपचारिक घोषणा नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किए जाने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद देशभर से बीजेपी के राज्य अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 से 20 जनवरी के बीच पूरी होने की उम्मीद है. इसी दौरान नितिन नवीन को बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शासित राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया आधे से ज्यादा राज्यों में पूरी हो चुकी है. कुल 37 में से 29 राज्यों में आंतरिक चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इन राज्यों के अध्यक्ष नितिन नवीन के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी एक अलग सेट में नामांकन पत्र जमा करेंगे.

नितिन नवीन के समर्थन में दाखिल किए जाने वाले नामांकन पत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्ताक्षर भी होंगे. सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की संभावना नहीं है. ऐसे में नामांकन पत्रों की जांच के बाद बीजेपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

पार्टी ने बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्य अध्यक्षों को इस अवसर पर दिल्ली में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन का कार्यकाल जनवरी 2026 से जनवरी 2029 तक रहेगा. वर्ष 2029 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

45 वर्षीय नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला बीजेपी की युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति को दर्शाता है.

share & View comments