दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में संदीप अधर्व्यु महाराष्ट्र भाजपा के घोषणा पत्र पर तंज कस रहे हैं, इसमें वीर सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया गया है. सावरकर को देश के इतिहास के सबसे ध्रुवीकृत चेहरों में से एक माना जाता है.
साजिथ कुमार कश्मीर में आंशिक रूप से संचार व्यवस्था बहाल किए जाने पर तंज कस रहे हैं. यह फैसला महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव से पहले लिया गया है.
सतीश आचार्य गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के बीसीसीआई का सचिव बनने का मजाकिया चित्रण करते हैं.
कीर्तीश भट्ट पीएमसी बैंक के मामले को लेकर हिंदी की कहावत, ‘हाथ धो बैठना’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार को विश्व हैंडवाशिंग डे था. इसी को लेकर ये कार्टून बनाया गया है.
आलोक निरंतर शिवसेना में हो रही उठा-पटक को लेकर निशाना साध रहे हैं. शिवसेना ने बाद में भाजपा के जूनियर के तौर पर महाराष्ट्र चुनाव में भूमिका मान ली है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)