scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशएक और क्रिसमस, एक और टकराव: हिसार में बजरंग दल ने चर्च के पास हनुमान चालीसा का किया ऐलान

एक और क्रिसमस, एक और टकराव: हिसार में बजरंग दल ने चर्च के पास हनुमान चालीसा का किया ऐलान

तीन कंपनियों की पुलिस और वाटर कैनन वाहन तैनात, 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च के सामने हवन और हनुमान चालीसा की घोषणा के बाद हिंदू संगठन के नेताओं को नोटिस जारी.

Text Size:

गुरुग्राम: बजरंग दल द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वे क्रिसमस के दिन हिसार में एक चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, हरियाणा के हिसार में तनाव का माहौल है.

जहां पिछले दो दिनों से 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस समारोह की तैयारियां चल रही थीं, वहीं बजरंग दल की घोषणा के बाद प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए तीन कंपनियों की पुलिस तैनात कर दी है.

बजरंग दल ने बुधवार को मीडिया को बताया और बैनर व पोस्टर लगाए, जिनमें ऐलान किया गया कि उसके कार्यकर्ता सेंट थॉमस चर्च के सामने स्थित क्रांतिमान पार्क में हवन करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बुधवार को दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कुछ नेताओं को नोटिस जारी किए. इनमें क्वार्टर चौकी निवासी संजीव चौहान, इंदिरा कॉलोनी के कपिल, लाहोरिया चौक के प्रवीन और कैमरी गांव के अमर शामिल हैं.

दिप्रिंट ने हिसार सिविल लाइंस पुलिस थाने द्वारा जारी नोटिस को देखा है. हिंदी में लिखे इस नोटिस में कहा गया है कि प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए. शांति भंग होने की किसी भी स्थिति की जिम्मेदारी उनकी (बजरंग दल के नेताओं की) होगी.

प्रशासन के नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम तक क्रांतिमान पार्क में महर्षि श्रद्धानंद शहादत दिवस से जुड़ा एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.

नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि कोई कार्यक्रम कानून-व्यवस्था, शांति या सामाजिक सौहार्द को बाधित कर सकता है, तो जिला प्रशासन की अनुमति के बिना उसका आयोजन नहीं किया जाना चाहिए.

हिसार में सेंट थॉमस चर्च के बाहर पुलिस तैनाती | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंट
हिसार में सेंट थॉमस चर्च के बाहर पुलिस तैनाती | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंट

नोटिस पाने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि अगर वे महर्षि श्रद्धानंद शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही उन्हें कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या और भीड़ को संभालने व शांति बनाए रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी देनी होगी. उन्हें अफवाहें फैलाने, लोगों को उकसाने या ऐसा कोई भी काम करने से भी मना किया गया है, जिससे तनाव पैदा हो सकता हो.

हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम करने पर अड़े हुए हैं. बुधवार देर शाम तक क्रांतिमान पार्क में झंडे और बैनर लगाए जा रहे थे. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर दीपक कुमार ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उनके सदस्य कार्यक्रम करेंगे और सभी कानूनों का पालन करेंगे.

हालांकि, वे इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे सके कि उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद की शहादत दिवस जो 23 दिसंबर को होता है, को मनाने के लिए 25 दिसंबर की तारीख क्यों चुनी और कार्यक्रम के लिए चर्च के सामने वाले पार्क को ही क्यों चुना.

वहीं, चर्च समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने दिप्रिंट से कहा कि बजरंग दल के कार्यक्रम पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते शांति बनी रहे.

क्रांतिमान पार्क के अंदर हरियाणा पुलिस के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति या भीड़ नियंत्रण के लिए एक वाटर कैनन वाहन भी खड़ा किया गया है.

कार्यक्रम के मद्देनजर तीन कंपनियों की पुलिस तैनात की गई है. डीएसपी रैंक के चार अधिकारी भी सुरक्षा ड्यूटी पर रहेंगे. भीड़ एक साथ न बढ़े, इसके लिए पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है.

एसपी शशांक कुमार सावन ने दिप्रिंट द्वारा मोबाइल फोन पर किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया. वहीं हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने द प्रिंट को बताया कि शांति भंग न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

जिस सेंट थॉमस चर्च के सामने बजरंग दल हनुमान चालीसा पाठ की योजना बना रहा है, उसका निर्माण 19वीं सदी में हुआ था. विक्टोरियन स्थापत्य शैली में बने इस चर्च को इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) ने ऐतिहासिक स्मारक के रूप में मान्यता दी है. क्रिसमस के दिन यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

चर्च के पास स्थित क्रांतिमान पार्क को ब्रिटिश दौर में कंपनी बाग कहा जाता था. यहां 1857 की क्रांति की याद में एक स्तंभ भी है.

हरियाणा भर में पैटर्न

यह कोई अकेली घटना नहीं है. हरियाणा में क्रिसमस के दौरान ऐसे कई टकराव देखे गए हैं. पिछले साल रोहतक और अंबाला जिलों से भी ऐसी घटनाओं की खबरें आई थीं.

रोहतक में वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने शिव पंजाबी धर्मशाला में हो रहे क्रिसमस कार्यक्रम में घुसकर लोगों को बाहर जाने पर मजबूर कर दिया और मंच पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस कार्यक्रम में पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ‘द ग्रेट खली’ मुख्य अतिथि थे, लेकिन कार्यक्रम बीच में ही रद्द करना पड़ा. तैयारियों पर खर्च हुए 8.5 लाख रुपये से ज्यादा बेकार चले गए.

अंबाला के बरनाला गांव में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं पर रविवार की प्रार्थना के दौरान महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का आरोप है. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ईंटें फेंकीं. इस हमले को लेकर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देवी दयाल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

2021 में कुरुक्षेत्र में एक समूह चर्च में घुस गया और हिंदू भजन गाकर क्रिसमस समारोह में बाधा डाली. इसी तरह गुरुग्राम के पटौदी में संघ परिवार के कार्यकर्ता एक स्कूल में घुस गए थे, जहां क्रिसमस कार्यक्रम चल रहा था और स्कूली बच्चे प्रस्तुति दे रहे थे.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत में इंसाफ का नया चेहरा: सेंगर, आसाराम, अखलाक के हत्यारों के लिए अलग कानून


 

share & View comments