scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपेम्मासानी ने डाक विभाग से व्यापार बढ़ाने के लिए अलग से विपणन टीम बनाने को कहा

पेम्मासानी ने डाक विभाग से व्यापार बढ़ाने के लिए अलग से विपणन टीम बनाने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) संचार राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने डाक विभाग को प्रत्येक सर्किल में व्यापार और राजस्व के अवसरों की तलाश के लिए अलग से विपणन कार्यकारी दल गठित करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया।

मंत्री ने सभी डाक सर्किल की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान भारतीय डाक को व्यापार वृद्धि के लिए सक्रिय और रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। इसमें उच्च जीएसटी का भुगतान करने वाली कंपनियों और इकाइयों तक पहुंच बनाना भी शामिल है।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने प्रत्येक सर्किल में…राजस्व पर दैनिक आधार पर नजर रखने को अलग से विपणन कार्यकारी दल गठित करने की वकालत की। साथ ही सर्किल प्रमुखों से स्थानीय भूगोल, उद्योग में उपस्थिति और व्यापार क्षमता के अनुरूप क्षेत्रीय शक्तियों का लाभ उठाकर वृद्धि रणनीतियों को लागू करने का आह्वान किया।’’

डाक विभाग का राजस्व 2024-25 में मामूली बढ़कर 11,425.24 करोड़ रुपये रहा, जबकि व्यय 5.28 प्रतिशत बढ़कर 37,528.49 करोड़ रुपये हो गया। इसके परिणामस्वरूप विभाग 24,915.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

सरकार ने 2029 तक डाकघरों को लागत केंद्रों से लाभ केंद्रों में बदलने का लक्ष्य रखा है।

समीक्षा बैठक के दौरान, पेम्मासानी ने कर्नाटक सर्किल के मजबूत प्रदर्शन और नए ग्राहकों और बाजारों के सफल अधिग्रहण की सराहना की।

उन्होंने पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा 1.54 लाख नए बचत खाते खोलने, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं के तहत 276 करोड़ रुपये जुटाने और लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) की सहायता के लिए कदम उठाने की भी सराहना की।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments