scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकोयला गैसीकरण खदानों की नीलामी में एक्सिस एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख बोलीदाता

कोयला गैसीकरण खदानों की नीलामी में एक्सिस एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख बोलीदाता

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार के कोयला ब्लॉक नीलामी के नवीनतम दौर में शीर्ष बोलीदाता के बतौर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सामने आये हैं। इस नीलामी का उद्देश्य घरेलू कोयला गैसीकरण और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना है।

तकनीकी बोलियां खुलने के बाद जारी किए गए बोली प्रतिभागी विवरण के अनुसार, एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कई राज्यों में बड़ी संख्या में कोयला ब्लॉक के लिए संयुक्त रूप से बोलियों में भाग लिया, जो कोयला गैसीकरण और डाउनस्ट्रीम मूल्य वर्धित अनुप्रयोगों में उनकी मजबूत रणनीतिक रुचि को रेखांकित करता है।

ये दोनों कंपनियां ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में स्थित कोयला ब्लॉकों के लिए बोलियों में सामान्य प्रतिभागी थीं, जिसमें बडीबहल-केंदुडीही, छताबार कंबाइंड, उस्ताली, रेचेरला और चिंतलपुडी सेक्टर ए-वन जैसे प्रमुख ब्लॉक शामिल हैं।

कई अन्य ब्लॉक में, एक्सिस एनर्जी और रिलायंस इंडस्ट्रीज अन्य खनन और लॉजिस्टिक्स फर्मों के साथ गठजोड़ के रूप में बोलियों का हिस्सा थीं, जो बड़े पैमाने पर गैसीकरण और औद्योगिक उपयोग के लिए फीडस्टॉक हासिल करने के उनके इरादे को उजागर करता है।

कोयला मंत्रालय ने कोयला गैसीकरण को बढ़ावा देने, आयात पर निर्भरता कम करने और कोयला संसाधनों के स्वच्छ और अधिक कुशल उपयोग की दिशा में भारत के रूपांतरण का समर्थन करने के अपने प्रयास के तहत 41 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा था।

बोलियां केवल उन ब्लॉकों के लिए खोली गईं जिन्हें दो या दो से अधिक बोलीदाताओं से भागीदारी मिली।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments