scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ रजत जयंती पर छालीवुड के सफर पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री साय ने साझा किए विचार

छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर छालीवुड के सफर पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री साय ने साझा किए विचार

रायपुर में आयोजित आयोजन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर” कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम द्वारा किया गया था. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने फिल्म विकास निगम के गठन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की भूमिका को याद किया और प्रथम अध्यक्ष राजेश अवस्थी के योगदान को नमन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा लोक संस्कृति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ा जीवंत दस्तावेज है. उन्होंने निगम की अध्यक्ष मोना सेन के नेतृत्व में छालीवुड के उज्ज्वल भविष्य का भरोसा जताया. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 150 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, संतोष जैन, मनोज वर्मा, अनुज शर्मा और प्रेम चंद्राकर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंत्री, विधायक और बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’


 

share & View comments