scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,497 करोड़ रुपये की पूरक मांगें की पेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,497 करोड़ रुपये की पूरक मांगें की पेश

Text Size:

लखनऊ, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,496.97 करोड़ रुपये के अनुदान की पूरक मांगें सोमवार को पेश कीं।

वित्त मंत्री खन्‍ना ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए प्राप्त होने वाले 2,197.24 करोड़ रुपये के केंद्रीय हिस्से को घटाने के बाद, राज्य की समेकित निधि पर शुद्ध अतिरिक्त बोझ 22,299.74 करोड़ रुपये होगा।

उन्होंने सदन को बताया कि अतिरिक्त व्यय की पूर्ति कर एवं गैर-कर राजस्व के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करके और अनुत्पादक व्यय पर अंकुश लगाकर की जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य के विकास एवं कल्याणकारी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा आनन्द निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments