नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दाऊद इब्राहिम के नजदीकी सहयोगी मोहम्मद इकबाल मेमन ‘इकबाल मिर्ची’ के साथ संपत्ति सौदे को लेकर कथित तौर पर नाम आने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल को नोटिस भेजा है. जिसका उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. पटेल ने कहा कि मीडिया में मनगढ़ंत बातें और दस्तावेज लीक किए जा रहे हैं. जाहिर है कि कुछ कागजात आपके कब्जे में हैं जो कि मेरे संज्ञान में कभी नहीं लाए गए. ईडी ने पटेल को मामले में 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
NCP's Praful Patel on reports of his name appearing in a land deal related to gangster Iqbal Mirchi: At this stage everything is with court receiver of the High Court of Mumbai. We are nowhere directly looking after the property and neither are we directly in charge of it. https://t.co/l9XMw7QoVw pic.twitter.com/P9J3HeYtnR
— ANI (@ANI) October 15, 2019
एनसीपी नेता ने कहा इस स्तर पर सब कुछ मुंबई उच्च न्यायालय के रिसीवर के साथ है. हम अब सीधे संपत्ति की देखरेख नहीं कर रहे हैं और न ही हम सीधे इसके प्रभारी हैं.
Senior Nationalist Congress Party leader Praful Patel (in file pic) summoned by Enforcement Directorate on 18th October. His name had reportedly appeared in a land deal related to gangster Iqbal Mirchi. pic.twitter.com/qd0I9YCptp
— ANI (@ANI) October 15, 2019
वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने ईडी मामले में नोटिस मिलने के सवाल पर कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, अगर नोटिस मिलता तो वह ईडी के सामने खुद पेश होते.
फिलहाल एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया है. ईडी ने पटेल को पूछताछ के लिए तलब किया है. 18 अक्टूबर को पटेल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी मुबंई के दफ्तर में प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी. पटेल पर अंडरवरर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के सरहयोगी इकबाल मिर्ची से संबंध रखने और संपत्ति के सौदे मामले में पूछताछ की जाएगी.