scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशगुजरात के अमरेली में तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत

गुजरात के अमरेली में तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत

Text Size:

अमरेली, 21 दिसंबर (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में रविवार सुबह एक तेंदुए ने एक खेती मजदूर के पांच वर्षीय बेटे पर हमला कर उसे मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धारी कस्बे के गोपालग्राम गांव में बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं और वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

घटना के बारे में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) प्रताप चंदू ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहा था कि तभी खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए ले गया।

वन अधिकारी ने बताया कि इस हमले में बच्चा (साहिल कटारा) बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने 28 नवंबर को भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमें दलखानिया वन क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक साल की बच्ची की मौत हो गई थी।

भाषा

प्रचेता नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments