scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमरिपोर्टभोपाल में मेट्रो सेवा की शुरुआत, 7 किलोमीटर ट्रैक पर शुरू हुआ संचालन

भोपाल में मेट्रो सेवा की शुरुआत, 7 किलोमीटर ट्रैक पर शुरू हुआ संचालन

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने दिखाई हरी झंडी.

Text Size:

नई दिल्ली: भोपाल में मेट्रो ट्रेन सेवा का औपचारिक शुभारंभ शनिवार शाम को किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से 7 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह भोपाल मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण की शुरुआत है, जिसके तहत इस रूट पर नियमित मेट्रो संचालन शुरू हो गया है.

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने एम्स तक जाने वाली मेट्रो ट्रेन को रवाना किया. इससे पहले उन्होंने भोपाल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से मेट्रो संचालन से जुड़ी तकनीकी जानकारियां भी लीं.

भोपाल में कुल लगभग 30 किलोमीटर लंबाई में मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है. मेट्रो सेवा शुरू होने से शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, प्रदूषण कम करने और यात्रियों को सुरक्षित व आधुनिक परिवहन सुविधा देने में मदद मिलेगी.


share & View comments