scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी मंगलवार को सुवनसिरी परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक संचालन चालू करेगी

एनएचपीसी मंगलवार को सुवनसिरी परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक संचालन चालू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी मंगलवार को 2,000 मेगावाट क्षमता वाली सुवनसिरी निचली जलविद्युत परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू करेगी। इसकी लागत लगभग 27,000 करोड़ रुपये है।

एनएचपीसी अरुणाचल प्रदेश और असम की सीमा पर उत्तरी लखीमपुर के पास आठ गुणा 250 मेगावाट क्षमता वाली इस जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रही है।

यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है और यह एक ‘रन-ऑफ-रिवर’ परियोजना है। यानी नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बदले बिना पानी सीधे टरबाइन से होकर गुजरता है और बिजली पैदा होती है।

एचएचपीसी ने कहा, ”सुवनसिरी निचली जलविद्युत परियोजना की इकाई दो (250 मेगावाट) का वाणिज्यिक संचालन 23 दिसंबर 2025 की आधी रात से चालू होगा।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments