scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशजम्मू में पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए 'किरायेदार' पोर्टल शुरू किया

जम्मू में पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए ‘किरायेदार’ पोर्टल शुरू किया

Text Size:

जम्मू, 20 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किरायेदारों की सूचना प्रदान करने को लेकर मौजूद खामियों को दूर करने के लिए ऑनलाइन सत्यापन पोर्टल ‘किरायेदार’ शुरू किया। यह कदम लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने सहित प्रवर्तन कार्रवाई के बावजूद मौजूद कमियों को दूर करने के लिए उठाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, इस वेब पोर्टल का उद्देश्य अनुपालन को आसान बनाना और किरायेदार के सत्यापन को सुव्यवस्थित करना है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगिंदर सिंह ने यहां आम जनता के लिए ‘किरायेदार’ पोर्टल शुरू किया। उन्होंने किरायेदारों की सूचना देने व सत्यापन में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद जताई, जिससे आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी और नागरिकों को एक सुरक्षित जम्मू प्रदान करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में अतीत में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं देखी गई हैं। आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना पुलिस की सर्वोपरि जिम्मेदारी है ताकि केंद्र शासित प्रदेश के हर कोने में शांति और समृद्धि हो सके।’

एसएसपी ने कहा कि किरायेदारों की सूचना और सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments