scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशअमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर नशे में बेहोश एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर नशे में बेहोश एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप

Text Size:

न्यूयार्क, 19 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के 35-वर्षीय कैब चालक को एक बेहोश यात्री के साथ कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर आरोपित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट अटॉनी कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

आरोपी सिमरनजीत सिंह सेखों ने बुधवार को अदालत में अपनी पहली पेशी के दौरान खुद को निर्दोष बताया। वह बेकर्सफील्ड में रहता है।

वेंचुरा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एरिक नासारेन्को द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एक टैक्सी सेवा प्रदाता के साथ चालक के रूप में कार्यरत सेखों ने 27 नवंबर की देर रात महिला को उसके घर ले जाने के लिए एक बार के बाहर से उसे गाड़ी में बिठाया।

आरोप है कि सेखों गंतव्य तक पहुंचने के बावजूद महिला को आगे ले गया तथा उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला नशे में बेहोश थी।

सेखों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर एक बेहोश महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया।

सेखों हिरासत में है और उसकी जमानत के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर का मुचलका तय किया गया है।

अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments