scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशमणिपुर: मछली से लदे ट्रक पर कब्जा करने के आरोप में चार उग्रवादी सहित सात लोग गिरफ्तार

मणिपुर: मछली से लदे ट्रक पर कब्जा करने के आरोप में चार उग्रवादी सहित सात लोग गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 19 दिसंबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में मछली ले जा रहे एक ट्रक को अपने कब्जे में करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के बयान के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पाम्बेई) के चार सदस्यों को बृहस्पतिवार को इंफाल वेस्ट जिले के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों ने बृहस्पतिवार को जिले के महारबी-फेयडिंगा रोड पर बर्फ में रखी मछलियों के बक्सों से भरे एक ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया था।

गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान बोरिश सगोलसेम (25), हीरोजित शर्मा (32), असेम अमर मेइती (20) और मोहम्मद सलमान खान (35) के रूप में हुई है।

यूएनएलएफ (पी) ने 2023 में केंद्र के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन इसके सदस्यों की जबरन वसूली और अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्तता के कारण गिरफ्तारियां जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि कब्जा किए गए ट्रक और मछली के बक्सों के साथ-साथ मछलियों को एक जगह से दूसरे जगह लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए दो टिप्पर ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है।

जब्त वाहनों के चालकों सहित तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक अन्य अभियान में चुराचांदपुर जिले के कांगवई इलाके से 16 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।

ये विस्फोटक बिष्णुपुर जिले के तोरबुंग और फौगाकचाओ इखाई से कुछ किलोमीटर दूर मिले हैं, जहां मंगलवार रात अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी।

भाषा सुमित सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments