scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशश्रीलंका: हाथी को जलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

श्रीलंका: हाथी को जलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

कोलंबो, 18 दिसंबर (भाषा) श्रीलंकाई पुलिस ने एक जंगली हाथी को जलाने के आरोप में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 42, 48 और 50 वर्ष की आयु के संदिग्धों को उत्तर-मध्य जिले अनुराधापुरा से हिरासत में लिया गया और मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों को हाथी के पैर में चोट लगने के बाद उस पर जलती हुई मशालों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

हाथी बुरी तरह झुलस गया था और वन्यजीव अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी थी।

भाषा

यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments