नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान के तहत 3,700 से अधिक वाहनों का चालान किया गया, जबकि लगभग 570 गैर-अनुपालन करने वाले या गैर-निर्दिष्ट वाहनों को 24 घंटे के भीतर दिल्ली की सीमाओं से वापस भेज दिया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने अभियान के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के प्रमुख बिंदुओं पर लगभग 5,000 वाहनों की जांच की।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कम से कम 3,746 वाहनों का वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) न होने के कारण चालान किया गया, जबकि इसे अमल में लाने के दौरान सीमा चौकियों से 568 गैर-अनुपालन या गैर-निर्दिष्ट वाहनों को वापस भेज दिया गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त राजधानी में अनावश्यक प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली से होकर अन्य गंतव्यों तक जाने वाले 217 ट्रकों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से मोड़ दिया गया।
भाषा शुभम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
