scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशउदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 39 लोग गिरफ्तार

उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 39 लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने उदयपुर के पास एक रिसोर्ट में हो रही रेव पार्टी पर छापा मारा और वहां अनैतिक देह व्यापार के मामले में 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनमें 31 युवक और आठ युवतियां हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई गोगुंदा थाना क्षेत्र के विस्मा गांव में स्थित ‘इन्द्रप्रस्थ हेरिटेज रिसोर्ट’ में की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ बड़े कारोबारी और ‘इवेंट ऑर्गेनाइजर’ शामिल हैं।

गोयल ने एक बयान में बताया कि सूचना मिली थी कि रिसोर्ट में रेव पार्टी रखी गई है। पार्टी में नाचने और देह व्यापार के लिए दिल्ली से लड़कियां बुलाई गई थीं।

पुलिस टीम ने जब रिसोर्ट की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी तो वहां कई तरह की अनैतिक गतिविधियां की जा रही थीं।

पुलिस ने होटल संचालक मूला राम सहित आयोजकों और ग्राहकों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए 31 युवकों में अधिकांश मध्य प्रदेश के इंदौर, गुना, खंडवा और उज्जैन के रहने वाले हैं। वहीं पकड़ी गई आठ युवतियां मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा की रहने वाली हैं।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments