scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशउप्र: हाथरस भगदड़ मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी को

उप्र: हाथरस भगदड़ मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी को

Text Size:

हाथरस, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की एक स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की एक धार्मिक सभा के दौरान मची भगदड़ से जुड़े मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी के लिए तय कर दी। एक वकील ने यह जानकारी दी।

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मुगलगढ़ी और फुलराई गांवों के बीच दो जुलाई 2024 को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी।

भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

बचाव पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि सत्र न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव की अदालत में बृहस्पतिवार को 13वें गवाह कांस्टेबल दलवीर सिंह की गवाही पूरी हो गई।

उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले की अगली सुनवाई एक जनवरी 2026 को निर्धारित की है।

पुलिस ने इस मामले में भोले बाबा के सहयोगी देवप्रकाश मधुकर सहित 11 आरोपियों को नामजद किया है और इन सभी के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं तथा सबूत व मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है।

सभी 11 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।

पुलिस ने पहले जिला अदालत में आरोपियों के खिलाफ करीब 3200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments