scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा

Text Size:

पटना, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

अधिसूचना के अनुसार, सड़क निर्माण तथा शहरी विकास एवं आवास जैसे अहम विभाग संभाल रहे नितिन नवीन ने 16 दिसंबर से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

नवीन को 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को सौंपी गई है, जबकि सड़क निर्माण विभाग दिलीप जायसवाल को दिया गया है।

पांच बार के विधायक नितिन नवीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह इससे पहले भी बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं।

भाषा कैलाश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments