scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशराजस्थान: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्याल के कुलगुरु बने डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे

राजस्थान: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्याल के कुलगुरु बने डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे

Text Size:

जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे को बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु (पूर्व में कुलपति) पद पर नियुक्त किया गया है। लोकभवन ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर डॉ. राजेंद्र बाबू दुबे को कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है।

बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया।

बयान में बताया गया कि कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति डॉ. दुबे के कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या उनके 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए की गयी है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments