scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशमहायुति विपक्ष का सफाया करेगी और महाराष्ट्र के नगर निकायों पर भगवा झंडा फहराएगी : शिंदे

महायुति विपक्ष का सफाया करेगी और महाराष्ट्र के नगर निकायों पर भगवा झंडा फहराएगी : शिंदे

Text Size:

ठाणे, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आगामी निकाय चुनावों के बाद विरोधियों का सफाया कर देगी और राज्य की महानगरपालिकाओं पर भगवा झंडा फहराएगी।

वह मंगलवार रात ठाणे में शिवसेना नेताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

शिंदे ने कहा कि शिवसेना के पास धनुष-बाण का चुनाव चिन्ह, बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और महाराष्ट्र के विकास के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है।

वर्ष 2022 के राजनीतिक घटनाक्रमों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता की इच्छा के अनुसार बनाई गई थी।

साल 2022 में शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी जिसके बाद शिवसेना में विभाजन हुआ और शिंदे मुख्यमंत्री बने थे।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह सत्ता की कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए है।’

‘लाड़की बहिन’ जैसी कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं सहित महायुति सरकार की पहल पर प्रकाश डालते हुए शिंदे ने कहा, ‘जो परियोजनाएं पहले रुकी हुई थीं, उन्हें पुनर्जीवित किया गया, विदेशी निवेश बढ़ाया गया और हमारे शासन में राजमार्गों, मेट्रो तथा आवास के क्षेत्र में विकास ने गति पकड़ी।’

पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीन पर सक्रिय रहने का आग्रह करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना घर बैठने से नहीं, बल्कि सड़कों पर काम करने से बढ़ती है।

उन्होंने नेताओं से टिकट की मांग करने के बजाय जनसेवा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

अपने राजनीतिक मार्गदर्शक आनंद दिघे का जिक्र करते हुए शिंदे ने ठाणे को अपनी विचारधारा का केंद्र बताया और जोर देकर कहा कि पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विरासत को मिटाया नहीं जा सकता।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments