scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशओडिशा : तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए भद्रक के कलेक्टर साइकिल से कार्यालय पहुंचे

ओडिशा : तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए भद्रक के कलेक्टर साइकिल से कार्यालय पहुंचे

Text Size:

भद्रक (ओडिशा), 17 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट दिलीप राउत्रे ने बुधवार को स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अपने आवास से कार्यालय तक का सफर साइकिल से तय किया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी का वाहन के बजाय साइकिल का विकल्प चुनना एक असामान्य दृश्य था जिसने निवासियों के बीच जिज्ञासा जगा दी। कई लोगों ने इस कदम की सराहना की।

राउत्रे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह निर्णय उनकी सेहत और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रेरित था।

चूंकि उस दिन कोई आधिकारिक दौरा निर्धारित नहीं था और उनके निवास और कार्यालय के बीच की दूरी कम थी, इसलिए उन्होंने साइकिल से जाने का विकल्प चुना।

कलेक्टर ने कहा, ‘‘साइकिल चलाने से मुझे तंदुरुस्त रहने में मदद मिलती है और साथ ही कार्बन उत्सर्जन और ईंधन की खपत भी कम होती है।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया अभियान’ का जिक्र करते हुए राउत्रे ने कहा कि साइकिल चलाना अच्छी सेहत बनाए रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments