scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का आईपीओ 22 दिसंबर को, मूल्य दायरा 108-114 रुपये प्रति शेयर

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का आईपीओ 22 दिसंबर को, मूल्य दायरा 108-114 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा कंपनी गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड ने अपने 251 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 108-114 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि आईपीओ 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा।

आईपीओ पूर्णत: 2.2 करोड़ शेयर का नया निर्गम है जिसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अहमदाबाद स्थित पारेख अस्पताल के प्रस्तावित अधिग्रहण एवं पहले से अधिग्रहित ‘अश्विनी मेडिकल सेंटर’ के लिए खरीद मूल्य के आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments