scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएमटीएनएल निदेशक मंडल ने मुंबई की आवासीय संपत्ति नाबार्ड को बेचने को मंजूरी दी

एमटीएनएल निदेशक मंडल ने मुंबई की आवासीय संपत्ति नाबार्ड को बेचने को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के निदेशक मंडल ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अपनी आवासीय संपत्ति नाबार्ड को 350.72 करोड़ रुपये में बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह सौदा सरकार-से-सरकार हस्तांतरण या प्रत्यक्ष बिक्री के जरिये किया जाएगा।

एनटीएनएल ने बताया कि स्टांप शुल्क, पंजीकरण शुल्क और अन्य आकस्मिक खर्च राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वहन किए जाएंगे, जबकि हस्तांतरण से पहले की सभी देनदारियां को एमटीएनएल वहन करेगी।

एमटीएनएल के इस आवासीय संपत्ति ब्लॉक का भूखंड क्षेत्रफल 2,680 वर्ग मीटर और निर्मित क्षेत्रफल 4,019.02 वर्ग मीटर है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments