scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशपुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 11 दिसंबर (भाषा) पटना के जानीपुर इलाके में पुलिस मुठभेड़ के बाद रंगदारी के एक मामले के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना निवासी राकेश के रूप में की गई है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों से कहा, “पिछले माह जानीपुर क्षेत्र से जुड़े रंगदारी के एक मामले में आरोपी राकेश की पुलिस को तलाश थी।”

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में बुधवार को पुलिस ने उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।

शर्मा के मुताबिक उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस देर रात उस स्थान पर पहुंची जहां राकेश रंगदारी वसूलने गया था।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस को देखते ही आरोपी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, “पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।”

पुलिस के अनुसार इसके बाद राकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया।

पुलिस जल्द ही उसका बयान दर्ज करेगी। मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा कैलाश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments