scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में सात ‘वाटर एयरोड्रोम’ बनाने के लिए दस्तावेज तैयार करने को मंजूरी मिली

आंध्र प्रदेश में सात ‘वाटर एयरोड्रोम’ बनाने के लिए दस्तावेज तैयार करने को मंजूरी मिली

Text Size:

अमरावती, 11 दिसंबर (भाषा) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने आंध्र प्रदेश सरकार को राज्य में सात जल हवाई अड्डे (वाटर एयरोड्रोम) बनाने से संबंधित दस्तावेज तैयार करने की अनुमति दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जल हवाई अड्डे के निर्माण से संबंधित एजेंसी आंध्र प्रदेश हवाई अड्डा विकास निगम लिमिटेड (एपीएडीसीएल) ने मंत्रालय से इन परियोजनाओं के लिए दस्तावेज तैयार करने की मंजूरी मांगी थी। पर्यावरणीय मंजूरी के लिए आवेदन दायर करने की दिशा में यह पहला कदम है।

सूत्रों के अनुसार, ईएसी ने कुछ शर्तों के साथ सभी सात जल हवाई अड्डे के निर्माण के लिए दस्तावेज तैयार करने को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत विशाखापत्तनम में ऐसा ही एक हवाई अड्डा बनाया जाना है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार तीन और स्थानों कोनसीमा, अराकू, और तिरुपति में जल हवाई अड्डे बनाने की योजना बना रही है।

भाषा जोहेब देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments