scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिदुपुर-कच्ची दरगाह पुल परियोजना का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिदुपुर-कच्ची दरगाह पुल परियोजना का किया औचक निरीक्षण

Text Size:

पटना, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार में विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिदुपुर स्थित कच्ची दरगाह पुल निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना का विस्तृत जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

कच्ची दरगाह से बिदुपुर को जोड़ने वाली यह वृहद पुल परियोजना राजधानी पटना और उत्तर बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया और कार्य को मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मशीनरी, पिलर संरचना, एलाइनमेंट और सुरक्षा मानकों सहित सभी तकनीकी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि परियोजना के कई चरण अंतिम दौर में हैं और कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया और इस दौरान पूरी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की गई।

भाषा कैलाश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments